इस पुस्तक में भगवान गणेश, शिव, विष्णु, श्री राम, कृष्ण, सूर्य, लक्ष्मी जैसे देवताओं को समर्पित पवित्र भजनों का संग्रह है। सरस्वती के साथ-साथ कई और भजन याद रखने योग्य हैं और सबसे शक्तिशाली मृत्युंजय-स्तोत्र जो असामयिक मृत्यु से बचाता है।उपासना की दृष्टि से यह पुस्तक सब के लिये विशेष उपयोगी है।