भगवान सूर्य में सभी देवो का निवास है इस लिए सूर्य भगवान सभी के लिये उपास्य और आराध्य हैं। इस पुस्तक में विविध संत-महात्माओं के सूर्य-तत्त्व पर सुन्दर लेखों के साथ वेदों, पुराणों, उपनिषदों तथा रामायण सभी में सूर्य-सन्दर्भ, भगवान् सूर्य के उपासनापरक विभिन्न स्तोत्र, देश-विदेश में सूर्योपासना के विविध रूप तथा सूर्य-लीला का विवरण किया गया है।