“यशोधरा ” पुस्तक में यशोधरा के जीवन के बारे में लिखा गया है| इस पुस्तक में राजभवन की सुख समृद्धि तथा ऐश्वर्य और भोग-विलास को ही नहीं यशोधरा जैसी पत्नी तथा राहुल जैसे एकमात्र पुत्र का त्याग कर के निर्वाण के मार्ग में निकले भगवान बुद्ध की कथा लिखी गई है|

साकेत पुस्तक में राम, लक्ष्मण और सीता के वन गमन का विवरण है और इस कृति में सभी मानवीय संवेदनाओं की अनुभूति होती है| सीता तो राम के साथ वन गईं, परंतु उर्मिला लक्ष्मण के साथ वन न जा सकी इस कारण उनके मन में विरह की जो पीड़ा होती है उसका विवरण किया है।