Chintamani book was written by “Ramchandra Shukla”. “चिन्तामणि” पुस्तक में मनुष्य के मन के सभी भाव जैसे की उत्साह,श्रद्धा,करुणा,लज्जा,ईष्या,भय,क्रोध को प्रगट किया गया है|

“हिंदी साहित्य का इतिहास” पुस्तक में आधुनिक काल के गद्य साहित्य तथा उस गद्य की परंपरा तथा उत्थान के साथ काव्य का भी विवरण किया है।हिंदी साहित्य के इतिहास को गहराई से जानने और समझने के लिए “आचार्य रामचंद्र शुक्ल” का यह “हिंदी साहित्य का इतिहास” पुस्तक सर्वाधिक उपयोगी है।